उत्तराखंडनैनीतालपर्यटन
नैनीताल की नैनी झील दे रही नयन सुख….पर्यटकों से लबरेज है नैनीताल
उत्तराखंड में इस वक्त सैलानियों का तांता लगा हुआ है, नैनीताल इस वक्त सैलानियों से लबरेज हो रखा है। देश के अलग-अलग शहरों से आए सैलानी नैनीताल की खूबसूरती को देखने पंहुचे हुए हैं, वहीं उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर से अधिकांश नैनीताल पहुंचे हुए हैं।
पर्यटकों से लबरेज है नैनीताल
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज चाहे जैसा भी हो लेकिन सैलानियों का नैनीताल की यात्रा करना सदाबहार खुला हुआ रहता है। नैनीताल की यात्रा करना पर्यटकों के लिए सुकून और मस्ती भरा ही होता है, लिहाजा देश के अलग-अलग शहरों से आए सैलानी नैनीताल की खूबसूरती को देखने के लिए नैनीताल पंहुत रहे हैं। वहीं बीते रविवार को भी उत्तर प्रदेश व दिल्ली NCR से सैलानी नैनीताल पंहुचे, सैलानियों का कहना है कि नगर के नैसर्गिक पर्यटन स्थलों की सैर कर वह बेहद खुश हैं और वे अपने पलों को यादगार बनाना चाहते है यही कारण भी रहा कि वीकेंड पर काफी संख्या में सैलानी नगर की सैर करने पहुंचे हुए थे। भले ही नैनीताल में मौसम को बादलों की छाया ने अलसाया हुआ था लेकिन इसका प्रभाव पर्यटकों पर देखने को नहीं मिला, पर्यटक मौसम की चिंता छोड़ यहां की नैसर्गिक सुंदरता के नजारों को आंखों में भरने में व्यस्त थे।नैनीताल की नैनी झील दे रही नयन सुख
अगर बात नैनीताल की हो और उसकी शोभा में चार चांद लगाने वाली नैनी झील का नाम न आए तो यह बात सरासर गलत होगी, दरअसल नैनीताल का मुख्य आकर्षण केंद्र कही जाने वाली और पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने के लिए नैनी झील का नाम सबसे ऊपर है। यही कारण है कि नैनी झील, साफ वातावरण के बीच चलने वाली सर्द हवाएं पर्यटकों को लुभा रही हैं, वहीं नैनीझील में नौकायन कर रहे कई पर्यटकों से झील की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर कुछ पर्यटक शो-बाजी के चक्कर में नैनीझील में सुरक्षा मानकों को अनदेखा कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे थे, जिन्हें जान की अहमियत बताई गई और सभी को लाइफ जैकेट पहनाकर ही झील में नौकायान करने का भेजा जा रहा है। वहीं पर्यटक अपने परिजनों और साथी के साथ बोटिंग, घुड़सवारी करते सेल्फी भी ले रहे हैं, उनका मकसद सिर्फ अपनों संग बिताए इन लम्हों को यादगार बनाना है और उसे सेल्फी के रुप में कैद करना है। वहीं कुछ पर्यटकों ने बातचीत के दौरान बताया कि मैदानी इलाकों में तापमान का मीटर बढ़ने लगा है, लिहाजा हमें लगा कि नैनीताल में भी हमे गर्मी ही देखने को मिले लेकिन, यहां पंहुच कर हमें पता चला कि नैनीताल में अब भी काफी ठंड है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)