उत्तराखंडबड़ी खबरसड़क हादसा
पेड़ से टकराई कार,हादसे की चपेट में आया बुलेट सवार… ONGC चौक पर एक बार फिर दोहराई पुरानी घटना
जानकारी के अनुसार उक्त कार चालक ने कार में ब्रेक लगाने की जगह रेस पैडल पर पैर रख दिया, लिहाजा कार की रफ्तार अचानक से बढ़ गई और कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर जाकर एक पेड़ में जा भिड़ी।

पेड़ से टकराई कार,हादसे की चपेट में आया बुलेट सवार
राजधानी देहरादून को 11 नवंबर 2024 की काली रात अभी भी अच्छी तरह याद है जिसमें एक इनोवा कार के टैंकर से टकराने पर इतना भयानक सड़क हादसा हुआ था कि छ: घरों के चिराग कुछ ही पलों में सदा-सदा के लिए बुझ गए। लेकिन घटना से सबक शायद अब तक नहीं लिया गया है क्योंकि मंगलवार शाम को कैंट की ओर से आ रही एक i20 कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में एक बुलेट सवार को चपेट में लेते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे की विभिषिका का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कार का बीचला हिस्सा इस प्रकार से पिचका है जैसे कोई टिन कैन को पैर से पिचका दे। वहीं दूसरी ओर कार ने डिवाइडर से टकराई ही थी कि उसका टायर भी फट गया, इस हादसे में कार ने अपनी चपेट में एक बुलेट सवार को भी ले लिया लिहाजा बुलेट की हालत भी एक दम चुरा चुरा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त कार में एक युवक व तीन युवतियां सवार थी, जो की बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं बुलेट सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।ONGC चौक पर एक बार फिर दोहराई पुरानी घटना
हादसे की जानकारी देते हुए कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने जानकारी दी कि कार चालक वास्तव में ब्रेक लगाना चाहता था, लेकिन उसने गलती से रेस पैडल में पैर रख दिया लिहाजा कार ने स्पीड पकड़ ली और कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर एक पेड़ से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि चालक ने शराब का सेवन करा हुआ था, जिसका चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होगा कि उसने शराब पी थी या नहीं।Writer-शुभम तिवारी,HNN24X7