रीना सेन ने उत्तराखंड की झोली में डाला दूसरा स्वर्ण पदक
उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने मेजबानी के साथ-साथ नौं पदकों को भी अपनी झोली में डाला है, यह राज्य के लिए दोहरे गौरव की बात है। पदकों को जीतने के क्रम में उत्तराखंड की झोली में एक और स्वर्ण पदक ने एंट्री ली है, दरअसल ऋषिकेश स्थित फूलचट्टी में आयोजित महिला केनाय सलालम C-1 प्रतियोगिता में उत्तराखंड की होनहार बेटी रीना सेन ने पहले स्थान पर अपनें पांव गाड़ लिए। रीना सेन ने उत्तराखंड को न सिर्फ स्वर्ण पदक लाकर दिया है बल्कि संपूर्ण राज्य की बेटियों को संदेश भी दिया है आज की बेटी अगर कुछ ठान ले तो वह हर प्रतिस्पर्धा और कार्य में उत्तीर्ण हो सकती है। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या के अनुसार स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रतिभागी को 12 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी, लिहाजा रीना सेन को भी उत्तराखंड सरकार द्वारा 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी। यह धनराशि किसी भी राष्ट्रिय खेल में किसी भी राज्य के द्वारा दी जाने वाली धनराशियों में सबसे अधिक धनराशि है। तो वहीं सी-1 केनाय ओपन सलालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।