उत्तराखंड में यौन शोषण और रिलेशनशिप में धोखाधड़ी के कई मामले हाल फिलहाल में सामने आए हैं, कुछ मामले ऐसे हैं कि जिनपर सुनवाई भी करी जा चुकी है। उत्तराखंड से एक और मामला सामने आया है जहां एक महिला का अपने लिव इन रिलेशनशिप पार्टनर पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर युवती से तकरीबन 13 साल यौन शोषण किया है, दरअसल मामला ISBT क्षेत्र का है जहां एक युवती ने कोतवाली पटेल नगर में एक देहरादून निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2012 में उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी जो कि उसी के क्षेत्र का है, पहले तो दोनों के बीच दोस्ती हुई लेकिन बाद में दोनों रिलेशनशिप में आ गए। महिला ने बताया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध भी बनाए लेकिन जब महिला के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने महिला को घर से निकाल दिया और सभी संबंध तोड़ दिये।
13 साल तक किया महिला का शारीरिक शोषण
महिला ने अपनी तहरीर में आगे बताया कि परिजनों द्वारा घर से निकाल दिए जाने पर युवती ने किराये के कमरे में रहने का निर्णय लिया, जिसके बाद महिला और उसका प्रेमी एक साथ उस कमरे में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। महिला का आरोप है कि पहले तो युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन जब वर्ष 2015 में वह गर्भवती हुई और उसने एक बेटी को जन्म दिया तो उसने युवक के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा लेकिन वह इस बात को लेकर हमेशा ही बहाने बनाता रहा और बाद में महिला को जानकारी मिली की वह युवक पहले से ही शादीशुदा है जिसके पहले से ही दो बच्चे भी हैं।
अब बेटी पर डालने लगा गंदी नजर
महिला का आरोप है कि पहले तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण बनाए और शादी करने से मुकरता रहा और बाद में युवक उसके साथ गाली गलौच और मारपीट भी करने लगा। महिला ने तहरीर में यह भी बताया कि आरोपी युवक का भाई पार्षद है जिसकी धौंस दिखाकर वह महिला को हमेशा धमकाता भी आया है, महिला का आरोप है कि उसकी एक 10 वर्षीय जैविक बेटी भी है जिसपर आरोपी की गंदी नजर है, वह बेटी के साथ भी अश्लील हरकते करने लगा है और जब महिला उसे ऐसा करने से मना करती है तो आरोपी उसे जान से मार देने की धमकी देता है।कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी कमल सिंह ने जानकारी दी है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी की खोज में लगी हुई है और इस घटना से संबंधित आगे की कार्रवाई भी जारी है।