इलेक्ट्रिक वाहनों से भी हो सकेगी चारधाम यात्रा, चारधाम यात्रा रुट में बने चार्जिंग स्टेशन….हर स्टेशन है फास्ट और स्लो चार्जिंग गन से लैस

इलेक्ट्रिक वाहनों से भी हो सकेगी चारधाम यात्रा

 

 

 

 

 

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही हैं, लिहाजा राज्य सरकार ने भी इससे जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया है। इसी क्रम में अब श्रद्घालु चाहें तो अपने इलेक्ट्रिक वाहन से भी चारधाम यात्रा का आनंद उठा सकते हैं, जी हां , सही सुना आपने, दरअसल साल 2024 में उत्तराखंड परिवहन निगम ने चारधाम यात्रा के रुटों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने की सोच रखी थी। लिहाजा इस योजना के लिए 7.40 करोड़ रुपये की लागत भी तय की गई और गढ़वाल मंडल विकास निगम ने हर 40 किलोमीटर की दूरी पर इन चार्जिंग स्टेशनों को बनाने का कार्य शुरु कर दिया। इस प्रकार गढ़वाल मंडल विकास निगम ने हरिद्वार से चारों धामों के रूट पर 27 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कर डाला। आपको बता दें कि इन 27 में से 25 चार्जिंग स्टेशनों का संचालन पूरी तरह से शुरु हो चुका है।

 

चारधाम यात्रा रुट में बने चार्जिंग स्टेशन

 

 

 

 

 

गढ़वाल मंडल विकास निगम ने चारधाम यात्रा के रुट पर चार्जिंग स्टेशनों को इसलिए बनाया ताकि उत्तराखंड में यात्रा के दौरान बढ़ने वाले प्रदूषण से कुछ हद तक छुटकारा मिल सके और इलेक्ट्रिक वाहनों को भी लोगों से परिचित कराया जा सके। इसी क्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने हरिद्वार से लेकर चारों धामों के रूट पर 27 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कर दिया है, हांलांकि इनमे से केवल 25 ही चार्जिंग स्टेशन अभी संचालित हैं। चूंकी गढ़वाल मंडल विकास निगम को केदारनाथ-सोनप्रयाग मार्ग पर जमीन नहीं मिली, इसलिए यहां चार्जिंग स्टेशन नहीं बन पाया। वहीं चमोली जिले के नंदप्रयाग और पीपलकोटी में बने दो चार्जिंग स्टेशन अभी बिजली से चालू नहीं हो पाए हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम जल्द ही 1.60 करोड़ की लागत से जल्द ही सीतापुर-कोनागढ़ के पास एक पेट्रोल पंप और एक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करने वाला है।

 

 

 

 

हर स्टेशन है फास्ट और स्लो चार्जिंग गन से लैस

 

 

 

 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के पर हरिद्वार से केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री रूट पर बने हुए हर चार्जिंग स्टेशन में दो प्रकार की चार्जिंग गन मौजूद हैं, एक है स्लो चार्जिंग गन और दूसरी है फास्ट चार्डिंग गन। अगर बात करी जाए इनकी चार्जिंग स्पीड की तो फास्ट चार्जिंग गन वाहन को तकरीबन 45 मिनट से लेकर 1 घंटे में फुल चार्ज कर देती है, जबकि वहीं स्लो चार्जिंग गन से वाहन को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 से 6 घंटो का समय लग जाता है। इसके अतिरिक्त फास्ट चार्जर का रेट 15 रुपये प्रति यूनिट तो वहीं स्लो चार्जर का रेट 12 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है। वाहन स्वामी चार्जिंग स्टेशन में लगे बारकोड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

महंगाई का बाजार, संतरा सौ रुपये तो सेब दो सौ पार….आसमान छूने लगे फलों के दाम

सरोवर नगरी में प्रवेश लेने की चुकानी होगी ज्यादा कीमत….120 से बढ़कर 500 रुपये हो सकता है प्रवेश शुल्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *