उत्तराखंड आपदा: चमोली में अंतर मंत्रालय टीम का हवाई सर्वेक्षण, 1120 करोड़ की क्षति का आंकलन

उत्तराखंड आपदा 1120 करोड़ की क्षति का आंकलन

 

उत्तराखंड में लगातार आपदाओं से जनजीवन प्रभावित है और चमोली समेत कई जिलों में भारी क्षति हुई है। केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर प्रसन्ना के नेतृत्व में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। चमोली जनपद में टीम ने थराली, चेपडो और सोल घाटी सहित कई प्रभावित स्थलों का हवाई निरीक्षण किया। सर्वेक्षण के बाद टीम ने जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी संग बैठक कर नुकसान का विस्तृत आकलन किया, जिसमें बताया गया कि जिले में आपदा से अब तक लगभग 1120 करोड़ रुपये की क्षति दर्ज की गई है। इस दौरान विभागवार परिसम्पतियों की क्षति का प्रस्तुतिकरण भी टीम के सामने रखा गया। थराली बाजार क्षेत्र में भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का भी टीम ने जायजा लिया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मीडिया को बताया कि नुकसान का विस्तृत ब्यौरा केंद्रीय टीम को सौंप दिया गया है और उम्मीद जताई कि जल्द राहत व पुनर्विकास कार्यों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। वहीं, थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की भरपाई और विकास कार्यों के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सर्वेक्षण उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदाओं के बाद केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे पुनर्वास और राहत कार्यों की गंभीरता को दर्शाता है और आपदा प्रभावित जिलों के लिए राहत पैकेज की उम्मीद को मजबूत करता है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: देहरादून-नैनीताल में येलो अलर्ट, 233 सड़कें बंद,बहाली की कोई तय समय सीमा नहीं

उत्तराखंड हेलिकॉप्टर से पहुंचे बीएड परीक्षा देने राजस्थान के 4 छात्र, सोशल मीडिया पर वायरल