उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी पहुंचे देहरादून, खराब मौसम से हवाई दौरा रद्द, प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड आपदा पर केंद्रीय सहायता

 

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है। राज्य में एक अप्रैल 2025 से 31 अगस्त 2025 तक हुई आपदाओं में अब तक 79 व्यक्तियों की मौत, 115 लोग घायल और 90 लोग लापता बताए गए हैं। वहीं, आपदा से 5700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है। हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे, जहां से उन्हें हवाई सर्वे कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हवाई दौरा रद्द करना पड़ा। हालांकि, पीएम मोदी प्रभावित लोगों से सीधे मुलाकात करेंगे और स्थिति का स्थलीय तौर पर जायजा लेकर राहत और पुनर्वास कार्यों की गति को और तेज करने का प्रयास करेंगे। उत्तराखंड सरकार और केंद्र मिलकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, जिसके बाद वह एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और फिर वापस देहरादून आकर आपदा वीरों और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। दौरे के अंत में प्रधानमंत्री विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

देहरादून में पीएम मोदी की प्रभावितों और आपदा वीरों से सीधी बातचीत

 

 

देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों की समीक्षा में जुटे हैं। प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ हाई लेवल बैठक कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में करीब 22 आपदा प्रभावित लोग और 57 आपदा वीर मौजूद हैं, जिनसे प्रधानमंत्री सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को जान रहे हैं। बैठक में आपदा से हुए नुकसान, राहत-बचाव अभियान की स्थिति, प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने और पुनर्वास कार्यों को तेज करने पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगी और आपदा वीरों के साहस एवं सेवा को सम्मानित किया जाएगा।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड शहीद परिवारों को मुख्यमंत्री धामी की सौगात, दो आश्रितों को सरकारी नौकरी की मंजूरी

देहरादून में एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, 150 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, दर्जनभर बहुमंजिला इमारतें सील