उत्तरकाशीउत्तराखंडबड़ी खबरसामाजिक
उत्तराखंड के गंगोत्री में शराब ठेका खुलने की प्रक्रिया हुई निरस्त…. जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने स्थगिक कराई प्रक्रिया
उत्तराखंड के पावन तीर्थस्थलों में से एक उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री धाम में अब शराब का ठेका नहीं खुलेगा, उक्त विषय के संबंध में जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट ने आबकारी विभाग को उक्त मामले में कार्रवाई कर सूचना देने के लिए निर्देशित किया है।
उत्तराखंड के गंगोत्री में शराब ठेका खुलने की प्रक्रिया हुई निरस्त
उत्तराखंड को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता, इस शब्द का संबंध उत्तराखंड में विद्यमान उन सभी धार्मिक और पौराणिक स्थलों से है जिनका स्थान उत्तराखंड ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में सर्वोपरी है। उन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम भी है, जहां लोग अपनी आस्था और श्रद्धा को साथ लेकर दर्शन करने आते हैं। ऐसे सूरत-ए-हाल में इस धार्मिक स्थल पर किसी विदेशी मदिरा की दुकान को खोलना स्वयं में ही स्थान की गरिमा का हनन है। चूंकी बीते 22 मार्च को स्थानियों द्वारा हर्षिल क्षेत्र में मदिरा की दुकान खुलने के मुद्दे को पूरे दम-खम के साथ उठाया गया था लिहाजा संबंधित मामले पर कार्रवाही करते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने इस शराब के ठेके की खुलने की प्रक्रिया पर पूर्णत: रोक लगा दी है और इसे निरस्त कर दिया गया है।जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने स्थगिक कराई प्रक्रिया
दरअसल, जब बीती 22 मार्च को उत्तराखंड आबकारी विभाग ने उत्तरकाशी जिले में शराब की दुकान खोलने के लिए निविदा जारी करी थी तो, स्थानियों और पांच मंदिरों की समिति के सदस्यों ने इस बात का पुरजोर विरोध किया। इतना ही नहीं विरोध को मूर्त रुप देते हुए ग्रामीणों और तीर्थ पुरोहितों ने जिला कार्यालय जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रस्तुत भी किया था। जिसके बाद यह मामला प्रदेश के सभी मीडिया चैनल और समाचार पत्रों पर प्रकाशित हुआ था। लिहाजा तीर्थ की गरिमा बनाए रखने और विरोध प्रदर्शन को शांत करने के लिए अब जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड आबकारी विभाग को उक्त मामले के संबंध में उचित कार्रवाही कर संबंधित सूचना को उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं जिलाधिकारी उत्तरकाशी के पत्र जारी करने के बाद उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार की ओर से एक पत्र प्रेसित किया गया जिसमें, वर्णित है कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए नव सृजत विदेशी मदिरा दुकान की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)