उत्तराखंड के 9 जिलों में आज तेज बारिश के आसार
उत्तराखंड में आज मंगलवार को नौ जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दोपहर के समय मौसम साफ मिल रहा है, लेकिन शाम और रात में तेज बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी जहां दोपहर में धूप खिली रही वहीं देर शाम कई इलाकों में अचानक मौसम बदल गया और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। IMD ने आज भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड के 9 जिलों में IMD का येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज मंगलवार 9 सितंबर को उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में भी बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। राजधानी देहरादून में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

