उत्तराखंड परिवहन की होली पर घर जाने वालों के लिए सौगात….यात्री सुविधा के लिए सड़कों पर दौड़ेंगी 100 अतिरिक्त बसें

उत्तराखंड परिवहन की होली पर घर जाने वालों के लिए सौगात

 

 

होली का पर्व लगभग आ ही चुका है लिहाजा ऐसे में प्रदेश में होली पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या ने भीड़ का रुप ले लिया है। अब ऐसी स्थिति में परिवहन विभाग भी अपनी रुपरेखा बनाता नजर आ रहा है। दरअसल होली के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और मौसम भी गर्म हो गया है, ऐसे में यात्री बसों के एडवांस ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम इस समय अपनी सुपर डीलक्स वाल्वो बसों का संचालन एक्सप्रेस-वे पर कर रहा है तो वहीं उत्तराखंड से दिल्ली तक उत्तराखंड परिवहन निगम की वॉल्वो बसें नानस्टाप भेजी जा रही हैं। चूंकी, त्यौहारी सीजन में दिल्ली रुट पर यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ रहा करती है लिहाजा ऐसी स्थिति में परिवहन विभाग ने इन रुटों पर बसों के चक्करों को बढ़ाने के साथ-साथ 100 अतिरिक्त बसों को भी दौड़ाने का फैसला लिया है।

 

 

यह रहेगा परिवहन विभाग का रुट प्लान

 

 

 

जहां होली में घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ में इजाफा हो रहा है तो वहीं यह बसें बिहारीगढ़ से एक्सप्रेस-वे होकर मुजफ्फरनगर से मेरठ और वहां से फिर एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा होते हुए दिल्ली कश्मीरी गेट आइएसबीटी जा रही हैं, आपको बता दें कि जहां अन्य बसें इन रुटों को पूरा करने में 6 घंटे का समय ले रही हैं तो वहीं उत्तराखंड परिवहन की वॉल्वों बसें इसे चार से साढ़े चार घंटो में ही पूरा कर रही हैं। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि अगर मेरठ-मुरादनगरे के बीच अगर जाम लगता है तो दिल्ली मार्ग की बसों को मेरठ एक्सप्रेस-वे से संचालित किया जाएगा। हालांकि, यह निर्णय यातायात जाम की स्थिति के अनुसार लिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड परिवहन विभाग के पास दिल्ली भेजने के लिए सीएनजी बसों की संख्या सीमित है, लिहाजा महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर निगम में रिजर्व खड़ी सभी बसों को भी संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं निगम प्रबंधन ने कड़े आदेश दिए हैं कि यदि रास्ते में यात्री को देखकर अगर बस चालक ने बस नहीं रोकता है तो चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यात्री सुविधा के लिए सड़कों पर दौड़ेंगी 100 अतिरिक्त बसें

 

 

 

होली पर घर जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने सभी लंबे रुटों पर चल रही मौजूदा बसों के साथ-साथ अतिरिक्त सामान्य बसों को संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार परिवहन विभाग की ऐसी बसें जो मामूली तकनीकी खराबी के कारण वर्कशॉप पर खड़ी थी अब उन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कर मार्गों पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दिल्ली जैसे लंबे रुटों और अन्य मार्गों के लिए भी परिवहन विभाग ने 100 अतिरिक्त बसों को संचालित करने का निर्णय लिया है, वहीं परिवहन विभाग ने होली पर्व में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सभी रुटों पर बसों के सुचारु संचालन के लिए चालक और परिचालकों के अवकाशों को स्थगित कर दिया है और स्पष्ट किया गया है मात्र अति आवश्यक या बेहद अपरिहार्य स्थिति में ही मुख्यालय स्तर से अवकाश की मंजूरी दी जाएगी। चूंकी चालकों व परिचालकों को अवकाश से वंचित रखा गया है लिहाजा उन्हें त्यौहार के दौरान निरंतर कार्य करने के लिए और अवकाश न लेने के लिए प्रबंधन ने प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

 

 

 

More From Author

उत्तराखंड में “पहाड़-मैदान की सियासत जारी”, सरकार ने सौंपी प्रेमचंद अग्रवाल को नई जिम्मेदारी… भाजपा अध्यक्ष ने बताया “सड़क छाप नेता”

उत्तराखंड भाजपा सरकार में बड़ा बदलाव,घोषित हुए 18 जिलाध्यक्ष…..आखिर कौन जितेगा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *