उत्तराखंड परिवहन निगम की समस्या बढ़ी
उत्तराखंड में परिवहन की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले उत्तराखंड परिवहन निगम को आज एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सिख समुदाय की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजधानी देहरादून से अमृतसर के लिए शुरू की गई उत्तराखंड परिवहन निगम की वाल्वो बस सेवा को आज शुक्रवार से पूरी तरह बंद किया जा चुका है। यह परिवहन निगम के लिए कोई पहला वाकया नहीं है क्योंकि पीछले हफ्ते ही उत्तराखंड परिवहन निगम की दून-टनकपुर वोल्वो सेवा भी अपने निर्धारित रुट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, जबकि दून-अमृतसर सेवा साल 2025 के ही अप्रैल माह की 14 तारीख को शुरु हुई थी, मात्र साढ़े तीन महिने दौड़ लगाने के बाद परिवहन निगम द्वारा इसे भी स्थगित कर दिया गया। उत्तराखंड परिवहन निगम का कहना है कि यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बस को घाटा हो रहा है इसलिए इस सेवा को बंद किया गया है। वहीं, सूत्र बता रहे कि दोनों सेवा को बंद करने की एक वजह वोल्वो बसों की कमी भी है।
दून-अमृतसर वोल्वो सेवा हुई स्थगित
दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम में अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने एवं वाघा बार्डर देखने जाने वाले देहरादून के यात्रियों के लिए दून-अमृतसर वोल्वो सेवा शुरू की थी, हालांकि, इसके पहले भी दून से अमृतसर के लिए सीधी सेवा के रूप में एक ट्रेन लाहौरी एक्सप्रेस ही संचालित हो रही थी। लहौरी एक्सप्रेस रोजाना दून से शाम को 7:30 पर दून से चलती है और अगली सुबह 8:35 बजे अमृतसर पहुंचती है। इस ट्रेन को एक ओर का सफर करने में तकरीबन 12 घंटो का समय लगता है, जबकि परिवहन निगम की वोल्वो बस यही दूरी तकरीबन 10:30 घंटों में पूरा कर लेती थी। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से कहा गया है कि चूंकि देहरादून से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम है लिहाजा परिवहन निगम को इससे घाटा हो रहा है। यही कारण है गुरुवार को यह बस अंतिम बार गई और उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से शुक्रवार से सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली के लिए मशक्कत जारी
उत्तराखंड परिवहन निगम की मुसीबतें यहां भी खत्म होती नजर नहीं आती हैं, क्योंकि बीते सप्ताह परिवहन निगम की 2 वोल्वों बसों का अनुबंध समाप्त हो जाने के कारण दिल्ली के लिए वोल्वो बसों का संचालन सुचारू रख पाना परिवहन निगम के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। यही वजह है कि अन्य जगह की बसों को बंद कर दिल्ली भेजा जा रहा है। ऐसे में टनकपुर व अमृतसर मार्ग से हटाई गई दोनों बसों को इस मार्ग पर भेजा जाएगा।

