उत्तराखंड में कमजोर पड़ता मानसून
उत्तराखंड में धीरे-धीरे मानसून कमजोर पड़ रहा है, हालांकि कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। राजधानी देहरादून में मंगलवार का दिन चटख धूप और उमसभरी गर्मी से परेशान करने वाला रहा। सुबह से खिली धूप के कारण तापमान तेजी से बढ़ा और दोपहर तक लोगों को उमस ने बेहाल कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद आंशिक बादल छाए, जिससे उमस और अधिक महसूस होने लगी। देर शाम तक मौसम ने अचानक करवट ली और घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाई। देर रात तक गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बौछारों का सिलसिला चलता रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी जिलों में बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है। इस वजह से लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और बौछारें पड़ने की आशंका है। वहीं, दून और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने से लोग सहम उठे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र वर्षा और मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और बौछारें पड़ने की आशंका है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

