उत्तराखंड में दीपावली के बाद छठ के लिए ट्रेनें फुल, दिल्ली-लखनऊ-बिहार रूट पर सीटों के लिए हाहाकार

उत्तराखंड में दीपावली के बाद छठ के लिए ट्रेनें फुल

दीपावली के बाद उत्तराखंड से छठ पर्व मनाने घर जाने वालों की भीड़ ने रेलवे की सभी ट्रेनों को फुल कर दिया है। दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। रानीखेत एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 150 से 180 तक पहुंच चुकी है। वहीं काठगोदाम से दिल्ली, यूपी और बिहार रूट पर स्लीपर कोच का आरक्षण पूरी तरह बंद है। रेलवे द्वारा चलाई गई फेस्टिवल और पूजा स्पेशल ट्रेनें भी भर चुकी हैं। एसी कोच में केवल कुछ ही सीटें बची हैं, जिन पर टिकट पाने के लिए यात्रियों में मारामारी जारी है। छठ पर्व नजदीक आने के चलते पूर्वांचल के लोगों ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन ट्रेनों में जगह न मिलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

त्योहार पर यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

त्योहार के सीजन में उत्तराखंड से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बाघ एक्सप्रेस में स्लीपर और सेकेंड एसी कोच पूरी तरह फुल हो चुके हैं और अब रिग्रेट की स्थिति बन गई है, यानी इसमें नई बुकिंग संभव नहीं है। जिन यात्रियों को सीट नहीं मिली, वे अब दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं जबकि कई लोग वेटिंग क्लियर होने का इंतजार कर रहे हैं। त्योहारों के बढ़ते दबाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने काठगोदाम से मुंबई के लिए हर गुरुवार को पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है, लेकिन इसमें भी सीटें मिलना कठिन हो गया है। इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में वेटिंग सामान्य बात है, हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अतिरिक्त ट्रेनें चलाने पर लगातार काम कर रहा है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में बढ़ेगा वन क्षेत्र, पीएम मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल से हरियाली को नई रफ्तार

रामलला के दर्शन और आरती के लिए नई समय सारिणी हुई जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *