उत्तराखंडदेहरादूनपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरभाजपा उत्तराखंडराजनीतिसामाजिकहरिद्वार
उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा एक्शन, बदले जाएंगे 4 जिलों की 15 जगहों के नाम…..फैरिस्त में शामिल है एक नगर पंचायत व दो सड़कें
उत्तराखंड सरकार ने ब्रिटिशकालीन हुकूमत की गुलामी से उत्तराखंड को मुक्त करनें की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिसके तहत मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराखंड के चार जिलों- हरिद्वार देहरादून नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के 15 स्थानों के नामों को बदलने की घोषणा करी गई है। आपको बता दें कि इसी क्रम में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पुरी कर दिया गया है।
उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा एक्शन
उत्तराखंड सरकार ने ब्रिटिशकालीन हुकूमत की गुलामी से उत्तराखंड को मुक्त करनें की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते सोमवार को राज्य के चार जिलों हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर के 15 स्थानों के नामों को बदलने की घोषणा करी है, आपको बता दें कि इस कड़ी में एक नगर पंचायत सुल्तानपुर भी शामिल है जिसका नाम बदलकर अब कौशल्या पुरी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस नाम बदलने वाली घोषणा में दो सड़के भी सम्मिलित हैं। वहीं इस संदर्भ में मुख्यमंत्री धामी कहते हैं कि जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप विभिन्न स्थानों का नामकरण किया जा रहा है।बदले जाएंगे 4 जिलों की 15 जगहों के नाम
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में मुगलकालीन और ब्रिटिशकालीन हुकूमत की छाप को मिटाने के लिए और उनकी सदियों से चले आ रहे नामों को हटाने के लिए उत्तराखंड के चार जिलों के 15 स्थानों के नए नामकरण करने की घोषणा करी है। यह कोई पहली बार नहीं है कि भारत का कोई राज्य अपने स्थानों से मुगलिया और ब्रिटिशकालीन नामों को हटाकर भारतीय संस्कृति पर आधारित नामों को रखने का कार्य कर रहा है। हम सभी जानते हैं कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार समेत कुछ अन्य राज्यों ने भी अपने यहां ब्रिटिशकालीन नाम बदलने की शुरुआत की थी, लिहाजा उत्तराखंड में भी विभिन्न जिलों के स्थानों, सड़कों व शहरों के ब्रिटिशकालीन नाम बदलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप इनके नामकरण की मांग उठती रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घोषणा करी थी कि जनभावनाओं के अनुरूप स्थानों के नाम बदले जाएंगे, लिहाजा इसके लिए जिलों से इस सिलसिले में सूची मांगी गई थी। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य के 4 जिलों के 15 स्थानों के नामों को बदलने की घोषणा करी है। इसी क्रम में अब तक घाट नगर पंचायत का नाम बदलकर नंदानगर किया गया तो जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिया गया। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे।फैरिस्त में शामिल है एक नगर पंचायत व दो सड़कें
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद अब संबंधित जिलों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगे जाएंगे, चूंकि राजस्व अभिलेखों में नाम परिवर्तित किए जाने हैं लिहाजा जिलों से प्रस्ताव मिलने के बाद राजस्व परिषद समग्र प्रस्ताव प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। तो वहीं सरकार के अनुमोदन के बाद ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।इन स्थानों के बदले जाएंगे नाम
-
जिला हरिद्वार-
- पुराना नाम > नया नाम
- औरंगजेबपुर > शिवाजी नगर
- गाजीवाली > आर्यनगर
- चांदपुर > ज्योतिबा फुले नगर
- मोहम्मदपुर जट > मोहनपुर जट
- खानपुर कुर्सली > आंबेडकर नगर
- इदरीशपुर > नंदपुर
- खानपुर > कृष्णपुर
- अकबरपुर फाजलपुर > विजयनगर
-
जिला देहरादून-
- मियांवाला > रामजीवाला
- पीरवाला > केसरीनगर
- चांदपुर खुर्द > पृथ्वीराज नगर
- अब्दुलापुर > दक्षनगर
-
जिला नैनीताल-
- नवाबी रोड > अटल मार्ग
- पनचक्की से आईटीआई मार्ग > गुरु गोलवलकर मार्ग
-
जिला ऊधम सिंह नगर-
- नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी > कौशल्या पुरी
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)