धामी सरकार के फैसले का विधायक ने की प्रशंसा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चार ज़िलों में विभिन्न स्थानों के नाम बदल का ऐतिहासिक फैसला किया हैं। वही रुड़की नगर निगम के आसफनगर गांव के लोगो ने अब गांव का नाम बदलकर देव नारायण नगर नाम करने पर सीएम धामी के ऐतिहासिक फैसले की जमकर सहारना की हैं। और नाम परिवर्तन के इस फ़ैसले को जनभावना और भारतीय संस्कृति के अनुरूप बताया हैं। वही विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि धामी सरकार ने बहुत अच्छा फैसला लिया हैं अब आसफनगर देव नारायण नगर के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि अकबर के समय से गांव का नाम चला आ रहा था। और हम चाह रहे थे कि आसफनगर गांव का नाम परिवर्तन हो । लेकिन अब धामी सरकार ने गांव का नाम देव नारायण नगर कर दिया हैं। इसलिए हम सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं।