उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: 8 जिलों में अलर्ट जारी
उत्तराखंड के कई हिस्सों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं बीते शनिवार की रातभर हुई तेज बारिश से देहरादून और आसपास के नदी-नाले उफान पर आ गए थे, जबकि रविवार को अधिकांश जिलों में सुबह से ही खराब मौसम बना रहा और दोपहर बाद मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में व्यापक बारिश हुई। भारी बारिश के चलते देहरादून समेत मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, वहीं पहाड़ी जिलों में कई सड़कें बंद होने से लोगों को अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लंबा पैदल सफर करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सोमवार, 15 सितंबर 2025 को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने विशेष रूप से देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इनमें से देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, पौड़ी और चमोली जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के शेष जिलों में भी कहीं-कहीं तेज गर्जन, बिजली गिरने और तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश संभावित है। राजधानी देहरादून में दिनभर आसमान पर बादल छाए रहने और कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज देहरादून का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
