उत्तराखंड में मानसूनी कहर जारी, राजधानी समेत अन्य जिलों के लिए 24 घंटे भारी…..जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तराखंड

 

उत्तराखंड में मानसूनी कहर जारी
उत्तराखंड में लगातार रुक-रुककर भारी बारिश का कहर जारी है, लिहाजा प्रदेश भर में तापमान भी नीचे आ चुका है। वहीं राजधानी देहरादून भी मानसून की जद में झमाझम भीग रहा है, राजधानी दून में बीते रविवार की देर रात मूसलाधार बारिश हुई। जबकि, बीते मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक राजधानी के अधिकांश स्थानों में धूप खिली रही। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी दिनभर में रुक-रुककर हल्की बौछारें पड़ी। हालांकि, मंगलवार दोपहर के समय देहरादून के कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने से गर्मी से राहत मिली। वहीं, राजधानी में लगातार हो रही बारिश से तापमान में खासी गिरावट भी दर्ज करी जा रही है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दून के अधिकतम तापमान में तकरीबन दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज करी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में राजधानी में तकरीबन 15.6 मिमी व मसूरी में 17.2 मिमी वर्षा दर्ज करी गई है। वहीं, सरोवर नगरी नैनीताल में भी 72.2 मिमी व भीमताल में 17.5 मिमी वर्षा दर्ज करी गई। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश के दौर जारी हैं, आपको बताते चलें कि चमोली जिले में बादल के फट जाने से स्थानीय ग्रामीणों के खेत-खलियान को भारी क्षति पहुंची है।

 

जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 

उत्तराखंड में मानसूनी बरसात का भारी कहर अभी जारी है। वहीं, राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज बुधवार को उत्तराखंड के अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदेश के चार जिलों देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर इन पर्वतीय जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, रुद्रप्रयाग, अल्मोडा़, चंपावत और पिथौरागढ़, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान स्पष्ट किया गया है।

More From Author

उत्तराखंड में मानसूनी कहर जारी, राजधानी समेत अन्य जिलों के लिए 24 घंटे भारी…..जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

राजधानी देहरादून में डेंगू-कोरोना का दोहरा दंश, डेंगू के 3 और COVID-19 के चार नए मरीज….चुनौती बनी रोकथाम