उत्तराखंड में मानसून का महा-तांडव, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद…..प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

उत्तराखंड में मानसून का महा-तांडव

 

उत्तराखंड में इस समय मौसम अपने पूरे प्रकोप में नजर आ रहा है। गुरुवार को बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चमोली जिले में खराब मौसम के कारण सभी स्कूल आज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सुबह 9:03 बजे तक ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा, जबकि दोपहर 2:35 बजे तक येलो अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

 

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद

 

 

उत्तराखंड में लगातार सक्रिय मानसून ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बुधवार को जहां पर्वतीय इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की वर्षा का दौर देखने को मिला। गुरुवार सुबह तक कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए चमोली जिले में सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही यात्रा पर पाबंदियां लगाई गई हैं और आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा गया है।

 

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

 

 

भारी बारिश और संभावित भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रदेश के निवासियों व पर्यटकों से प्रशासन ने अपील की है कि वे संवेदनशील और जोखिम वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचें। खासकर पहाड़ी मार्गों और नदी किनारे बसे क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा प्रशासन ने कहा है कि बाहर निकलते समय मौसम विभाग की चेतावनियों और स्थानीय निर्देशों का पालन जरूर करें। आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन और प्रशासनिक संपर्क नंबर पास में रखें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

स्मार्ट मीटर से बढ़ा बिजली बिल, खेती हुई चौपट, राज्यव्यापी आंदोलन की ओर बढ़ेगा धरना….मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना

उत्तराखंड की 4843 ग्राम पंचायतों में सरकार का गठन अधर में, उपचुनाव से बनेगा गांव की सरकार का रास्ता