उत्तराखंड में मानसून ने मचाया उत्पात
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक अब पूरे प्रदेश को झमाझम भीगा रही है, वहीं मौसम विज्ञान केंद्र लगातार प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। उत्तराखंड में भारी बारिशों का क्रम लगातार जारी है, वहीं उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिशें प्रदेश में आपदाओं को जन्म दे रही हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार होती भारी बारिशों के कारण बार-बार मार्ग अवरद्ध हो रहे हैं, इसी क्रम में पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-मिलम बॉर्डर मार्ग पर भारी बारिश होने के कारण पहाड़ी से मलबा दरककर मार्ग पर आ गया लिहाजा मुनस्यारी-मिलम बॉर्डर मार्ग कई दिनों तक बंद रहा। वहीं हाल में जैसे ही मार्ग खोला गया तो दोबारा भारी बारिश से मलबा सड़क पर आ गया और अब मार्ग खुलने के बाद फिर बंद हो गया।
पिथौरागढ़ में 8 मार्ग पूरी तरह बाधित
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी-मिलम मार्ग के बाधित हो जाने के कारण आवाजाही खासी प्रभावित हुई है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनस्यारी-मिलम मार्ग में दो स्थानों पर किलोमीटर 21.1 और 26.1 में मलबा आ गया है। वहीं वर्तमान समय पर पिथौरागढ़ जिले में तकरीबन 8 सड़कें बाधित हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सड़क बागेश्वर जिले में, 6 सड़कें चमोली जिले में, 2 सड़कें राजधानी देहरादून तो वहीं रुद्रप्रयाग और टिहरी में दो-दो सड़कें बंद हैं। जबकि, उत्तरकाशी जिले में छह ग्रामीण सड़कों के सहित कुल सात सड़कें बंद हैं। उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में मुख्य मार्गों के बाधित हो जाने के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में भारी वर्षा के क्रम जारी हैं, मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा लगातार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आज शुक्रवार को भी उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने रुद्रप्रयाग और बागेश्वर इन दो पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार स्पष्ट किए गए हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाली 30 जुलाई तक उत्तराखंड के सभी जिलों में तेज बारिश के दौर होनें की संभावना है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

