उत्तराखंड में मौसम ने बदला पाला
उत्तराखंड में मौसम ने अचानक से अपना पाला बदल लिया है, जहां एक ओर बीते दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था तो वहीं अब लगातार बारिश के क्रम ने उत्तराखंड में मौसम का पासा पलट दिया है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों लगातार हो रही बारिशों के कारण ठंडक महसूस करी जा रही है, वहीं अगर बात करें मैदानी इलाकों की तो मौसम में शुष्कता बरकरार रहने के कारण तापमान में खासा इजाफा हुआ। वहीं बीते बुधवार को उत्तराखंड के कुछ मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश होने के कारण आमजन को गर्मी से फौरी राहत मिली। वहीं राजधानी देहरादून में भी जमकर बारिश हुई, नतीजतन राजधानी में गर्मी से कुछ हद तक राहत तो महसूस करी गई लेकिन बारिश के कारण देहरादून के अधिकतर जगहों पर जल भराव भी देखने को मिला। बीते साल से राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की तर्ज पर जो अंधाधुंध सड़कों की खुदाई करी गई है उनका परिणाम अब साफ देखने को मिल रहा है। बिजली की लाइनों, सीवर पाइपों को अंडरग्राउंड कर सड़कें चौड़ी करने की अभिलाशा से जिन सड़कों को खोदा गया था वो अभी भी जस की तस खुदी हुई पड़ी हैं। लिहाजा इसका नतिजा आम नागरिकों को जल भराव की समस्या के रुप में भी करना पड़ रहा है।
जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अपना पाला बदल रहा है लिहाजा ऐसे में राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने मौसम को लेकर कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को उत्तराखंड में बारिश होनें की संभावना है, तो वहीं आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त राजधानी देहरादून समेत चमोली, टिहरी, पौड़ी,अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में भारी गरजन के साथ तेज हवाओं के चलने को लेकर भी संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून के कुछ स्थानों पर आज आंशिक बादलों की आवाजाही और शाम के समय आकाशीय बिजली की कड़कन के बीच बरसाती फुहारों की भी संभावना स्पष्ट करी गई है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

