उत्तराखंड विधानसभा में आज पारित होगा अनुपूरक बजट, कांग्रेस का हंगामा जारी

उत्तराखंड विधानसभा में आज पारित होगा अनुपूरक बजट

 

 

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है, जहां अनुपूरक विनियोग विधेयक समेत कुल नौ विधेयक पारित किए जाएंगे। इसके साथ ही रैरा का वार्षिक प्रतिवेदन और केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग की रिपोर्ट सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिवेदन भी सदन पटल पर रखे जाएंगे। कार्यवाही की शुरुआत होते ही कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस का विरोध इतना तीव्र रहा कि पार्टी के विधायकों ने रात भी सदन में ही गुजार दी। ऐसे में आज सदन की कार्यवाही के दौरान अनुपूरक बजट पारित होते समय भारी राजनीतिक गर्मी देखने को मिल सकती है।

 

 

कांग्रेस का हंगामा जारी, सदन में रात गुजारने की मिसाल

 

 

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को अनुपूरक विनियोग विधेयक समेत सभी नौ विधेयकों पर चर्चा के बाद इन्हें पारित किया जाएगा। इसके साथ ही रैरा का वार्षिक प्रतिवेदन, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की रिपोर्ट, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अधिसूचित विनियमनों का संकलन और वार्षिक लेखा विवरण भी सदन पटल पर रखे जाएंगे। वहीं कांग्रेस विधायकों का हंगामा बुधवार को भी जारी रहा, जिसके चलते सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। खास बात यह रही कि पहली बार विधानसभा में विधायकों ने सदन के भीतर ही रात गुजारकर विरोध दर्ज किया, जिससे सत्र में राजनीतिक सरगर्मी और भी बढ़ गई है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर के बाद पानी के बिलों में बेतहाशा वृद्धि, संस्थान का दावा समस्या जल्द सुलझाने का वाद…..जल्द निर्धारित होगा पानी का शुल्क

उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच नौ विधेयक सदन में पारित…..सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित