उत्तराखंड सरकार का छात्रों को तोहफा, निशुल्क ले सकेंगे NEET CLAT और IIT कोचिंग….मात्र देनी होगी प्रवेश परिक्षा

निशुल्क ले सकेंगे NEET CLAT और IIT कोचिंग

 

 

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने और छात्रों के भविष्य को उज्वल करने की चाह में एक अहम कदम उठाया है, दरअसल उत्तराखंड सरकार ने राज्य के इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को मुफ्त में मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की कोचिंग देने की योजना बनाई है, इसके लिए राज्य सरकार देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन यानी MOU की प्रक्रिया पर कार्य कर रही है। वहीं संबंधित फैसले को लेकर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ अंजू अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा नए सत्र से विद्यार्थियों के लिए सुचारु करी जाएगी, जिसके तहत प्रदेश में शिक्षा स्तर बढ़ाने, व्यवस्थाएं सुधारने और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में छात्रों के मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार के अनुसार नए शिक्षा सत्र से आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग प्रदान करी जाएगी, जिसके लिए सभी विद्यालयों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित भी किया जाएगा।

मात्र देनी होगी प्रवेश परिक्षा

 

 

 

उत्तराखंज सरकार ने छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए यह कदम उठाया है, राज्य सरकार का कहना है कि राज्य के सभी इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने से पहले उनकी प्रवेश परीक्षा होगी, लिहाजा प्रवेश परीक्षा को भी तीन श्रेणियों में बांटा गया है आईआईटी, नीट और क्लैट। साफ शब्दों में कहें तो प्रदेश के सभी विद्यालयों में 11वीं की कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 2 वर्ष की कोचिंग और एक वर्ष की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग दी जाएगी, इसी प्रकार 12वीं के छात्रों को भी 1 साल की कोचिंग और 1 साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग मिलेगी। वहीं 12वीं पास कर चुके छात्रों को एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग मिलेगी। इस प्रवेश परीक्षा के बाद कुल 300 विद्यार्थियों को IIT की कोचिंग दी जाएगी, 300 को नीट और 300 को क्लैट की कोचिंग प्रदान की जाएगी।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में मौसम का बदलता मिजाज, बारिश और बर्फबारी बिगाड़ेगी साज….इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 439 पदों पर निकली भर्ती, इन संकायों में होंगी नियुक्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *