ऋषिकेश उप जिला चिकित्सालय पर गरजे DM सविन बंसल…ऋषिकेश के SDM और CMO संग अस्पताल स्टाफ को दिए निर्देश

ऋषिकेश उप जिला चिकित्सालय पर गरजे DM सविन बंसल

 

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ जिसमें ऋषिकेश के उप जिला चिकित्सालय में 78 वर्षीय वृद्ध महिला की बीते तीन दिनों से ड्रेसिंग ना होने का मामला दर्ज था, शिकायत पत्र में साथ ही साथ यह भी उल्लेखित था कि CMS का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है, वार्डों में गंदगी की भरमार है फिर भी कर्मचारीयों के कान में साफ-सफाई करने की जूं नहीं रेंग रही है। वहीं दूसरी ओर नर्सिंग स्टाफ अपने कार्य में तो लापरवाह है ही, बल्कि मरीजों के प्रति अमानवीय व्यवहार करना उनका निजी पेशा लगता है। वार्डों में कचरे और गंदगी के जमावड़े से अस्पताल की हालत अत्यंत दयनीय है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिकायत पत्र पर कड़ा एक्शन लेते हुए त्वरित प्रतिक्रिया से ऋषिकेश के जिलाधिकारी और प्रभारी CMO को संबंधित मामले के लिए उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया, लिहाजा डीएम सविन बंसल के निर्देशनुसार एसडीएम ऋषिकेश और सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया।

 

 

 

 

SDM और CMO संग अस्पताल स्टाफ को दिए निर्देश

 

 

 

 

जिलाधिकारी सविन बंसल के शिकायत पत्र पर त्वरित एक्शन के बाद एसडीएम ऋषिकेश एवं प्रभारी सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया, लिहाजा अस्पताल की खस्ता हालत पर SDM और CMO ने CMS को नियमित वार्ड, ओटी, लेबररूम, आईसीयू का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, साथ ही अस्पताल के सभी कर्मचारियों को उचित ड्रेस के साथ अपने आईकार्ड को भी धारण करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति के अस्पताल में प्रवेश पर रोक समेत अस्पताल के कर्मचारियों को नियमित साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न रहे, इसके लिए रोगी के साथ अधिक लोगों के भी ठहरने पर कार्रवाई करी गई है। वहीं आगामी चारधाम यात्रा से पहले ही सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एसडीएम एंव प्रभारी सीएमओ द्वारा जल्द ही अस्पताल में की गई जांच की रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत की जाएगी।

 

 

 

Writer-शुभम तिवारी,HNN24X7

More From Author

उत्तराखंड की बेटी की बड़ी बादशाहत, अंकिता ध्यानी ने झटका एक और स्वर्ण पदक…Long Race में मारी बाजी

दो ट्रकों की भिंडत में गई चालक की जान….वाहन में लगी आग में जलने से हुई चालक की मौत