कंस्ट्रक्शन साइट पर पिसाई मशीन में आई मजदूर की गर्दन, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पलामू जिले में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान पीसने वाली मशीन से गर्दन का एक हिस्सा कट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई.

निर्माणाधीन इमारत में हुई मजदूर की मौत

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार झारखंड के पलामू जिले में एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसका मालिक पुरुषोत्तम तिवारी है। नगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार नें बताया कि हादसे की चपेट में आने वाला मजदूर 24 वर्षिय निरंजन प्रजापति था जो दिहाड़ी पर काम करता था। घटना वाले दिन निरंजन अपने बकाया पैसे लेने के लिए पुरूषोत्तम तिवारी के घर गया था, लेकिन पुरूषोत्तम तिवारी ने उसे अपनी निर्माणाधीन इमारत पर काम पर लगा दिया।
प्रभारी ने बताया कि काम के दौरान निरंजन की गर्दन पिसाई करने वाली मशीन में आ गया जिससे उसकी गर्दन का एक हिस्सा कट गया, लिहाजा उसे एक निजी अस्पताल लाया गया लेकिन बाद में उसे वंहा से मेदिनीराय अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हांलांकि पुलिस ने पुरुषोत्तम तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है , लेकिन पुरुषोत्तम अभी फरार है।

More From Author

अराजक तत्वों ने बनाया दीपावली के लिए बड़े धमाके का प्लान, हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर मिला डेटोनेटर

दिवाली नें बिगाड़ी उत्तराखंड की आबोहवा, देहरादून-ऋषिकेश सहित काशिपुर के AQI की हालत हुई खराब