केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग कल रात्रि से बाधित, सुचारु होने में लगेंगे 2-3 दिन….स्थगित की गयी केदारनाथ धाम यात्रा

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग कल रात्रि से बाधित

 

 

उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है, जिसका सीधा असर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पड़ रहा है। उत्तराखंड में लगातार होने वाली बारिशों के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में पहाड़ लगातार दरक रहे हैं और आवाजाही भी लगातार बाधित हो रही है। पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनकटिया और गौरीकुण्ड के मध्य कल सांयकाल से बाधित हुए सड़क मार्ग का करीबन 50 से 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। यहां पर मार्ग के सुचारु होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। उन्होने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा पूर्ण करें। मार्ग के खुलने की जानकारी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सैल के माध्यम से साझा की जायेगी।

 

 

सुचारु होने में लगेंगे 2-3 दिन

 

 

पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्ग के सुचारु होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि गौरीकुण्ड की तरफ फंसे यात्रियों को निकाले जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु जंगलों में पैदल मार्ग की सम्भावना को तलाशे जाने हेतु एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें प्रयासरत हैं, वैकल्पिक मार्ग का चयन करते हुए गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर लाया जायेगा।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

मतगणना की तैयारियों को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

उत्तरप्रदेश की तस्वीर में भरने लगे हैं रंग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करी सराहना…..मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का चला जादू