खानपुर के विधायक उमेश कुमार हरिद्वार जा रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें देहरादून हरिद्वार मार्ग पर पड़ने वाले लच्छीवाला टोल टैक्स में रोका और अपने साथ कोतवाली ले आए, आपको बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार एक बैठक में शामिल होने हरिद्वार जा रहे थे।
हरिद्वार जा रहे थे विधायक
खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं, निकाय चुनाव मतगणना वाले दिन जो कुछ भी खानपुर के दोनों नेताओं के बीच हुआ उसने पूरे देश में राज्य की राजनीतिक छवी और नैतिक छवी पर किचड़ उछाल दिया है। आज शुक्रवार को खानपुर विधायक हरिद्वार रवाना हुए, जहां उन्हें एक बैठक में शामिल होना था, लेकिन जैसे ही विधायक डोईवाला के समीप लच्छीवाला टोल प्लाजा में पंहुचे तभी पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया और अपने साथ कोतवाली ले आए। बता दें, बीते रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी थी। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई है।