गैरसैंण में सीएम धामी का आमजन जैसा अंदाज, बरसात में छाता लेकर गैरसैंण की गलियों में निकले CM धामी….चाय बनाई और जनता से लिया फीडबैक

गैरसैंण में सीएम धामी का आमजन जैसा अंदाज

 

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। बारिश के बीच वह एक आम नागरिक की तरह छाता लेकर पैदल निकले और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी चंद्र सिंह नेगी की चाय की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने न केवल चाय बनाई बल्कि स्थानीय लोगों के साथ बैठकर उसका आनंद भी लिया। इस दौरान उन्होंने जनता से बातचीत की और विकास योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया।

 

मानसून सत्र समय से पहले समाप्त

 

बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे की वजह से जल्दी समाप्त करना पड़ा। विपक्ष के कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग के चलते चार दिन का प्रस्तावित सत्र महज डेढ़ दिन में सिमट गया। बावजूद इसके, अनुपूरक बजट समेत नौ विधेयक पारित किए गए। दरअसल, बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया, वे विधानसभा सचिव की मेज पर लगातार पुस्तकें पटकते रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीठ की ओर पर्चे उछालने लगे। इस कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी और प्रश्नकाल भी आयोजित नहीं हो पाया। इसके बाद 55 मिनट तक चली कार्यवाही में 5315.39 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट सहित नौ विधेयक पारित किए गए। साथ ही विभिन्न विधायकों की सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए ली गईं। अंततः सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मतपत्र टैंपरिंग का आरोप, CCTV फुटेज की जांच के दिए आदेश….एसपी सिटी को सौंपी जिम्मेदारी

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के आंकड़ों से कारणों की खोज जारी, डोकरानी ग्लेशियर में उपकरण से जुटाए जा रहे बारिश के आंकड़े….लगातार बारिश से मलबा आने की आशंका