चंपावत जिलाधिकारी पहुंचे स्वाला डेंजर जोन, स्थिति का किया मौका-मुआयना….दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चंपावत जिलाधिकारी पहुंचे स्वाला डेंजर जोन

 

 

चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित स्वाला डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात संचालन में आ रही समस्याओं तथा भारी वर्षा से प्रभावित हिस्सों की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया कि मार्ग पर सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार के भूस्खलन, मलवा या मार्ग अवरोध की स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जाए, ताकि यातायात सामान्य रूप से संचालित हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद के सभी प्रमुख मोटर मार्ग यातायात हेतु पूर्णतः सुचारु हैं, तथा जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए है।उन्होंने यह भी कहा कि आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित टीमें पूर्णतः अलर्ट मोड में रहें। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम जयवर्धन शर्मा ने लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन संतोला का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को राजमार्ग को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि भारी वर्षा की परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें, विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन यात्रा से परहेज करें, ताकि किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके। मालूम हो कल स्वाला और संतोला में एनएच काफी देर बंद रहा जिसे खोल दिया गया था ।फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात सुचारू है।

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

अल्मोड़ा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ के हालात से आमजन प्रभावित….नदी नालों में उफान

“खूबसूरत घाटियों में समां गईं चीखें, पल भर में ओझल हुईं कई जिंदगियां”…..उत्तरकाशी हादसे में राहत-बचाव कार्य जारी