टनकपुर में भू-कटाव और जलभराव पर डीएम का निरीक्षण, ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु दिए ठोस निर्देश

टनकपुर में भू-कटाव और जलभराव पर डीएम का निरीक्षण

 

टनकपुर में भारी वर्षा से बिगड़ी स्थिति पर जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने खेतखेड़ा और गौड़ाखाली क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव और जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली और उपजिलाधिकारी टनकपुर को नदी का चेनलाइजेशन करने, आवश्यकतानुसार ह्यूम पाइप डालने तथा जलभराव से राहत दिलाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी संभावित क्षति को रोकने के लिए तुरंत सुरक्षा कार्य सुनिश्चित किए जाएं और दीर्घकालिक रूप से स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

 

 

 

डीएम मनीष कुमार ने ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु दिए ठोस निर्देश

 

 

 

टनकपुर क्षेत्र में भू-कटाव और जलभराव से हुई क्षति का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने उपजिलाधिकारी को त्वरित आंकलन कर प्रभावित ग्रामीणों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ आपात स्थिति में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रभावित घरों और खेतों की स्थिति का गहनता से आकलन किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत शिविरों और प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा व आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

 

 

 

 

 

More From Author

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: ऊधमसिंह नगर में मतगणना पर विवाद, हाईकोर्ट ने मतों को नष्ट करने पर लगाई रोक

उत्तराखंड मौसम अपडेट: सभी जिलों में बारिश के आसार, IMD ने 4 सितंबर के लिए जारी किया येलो अलर्ट