धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री को वर्चुअली सुनने के लिए उमड़ा हुजूम….भूपालराम टम्टा ने गिनाए विकास कार्य

मुख्यमंत्री को वर्चुअली सुनने के लिए उमड़ा हुजूम

 

 

 

उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्षों के रूप में जन सेवा थींम कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जनपद में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किये गए। वहीं थराली विधानसभा के कुलसारी में जनसेवा थीम के तहत बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें थराली से भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ,शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए इन स्टालों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही शिविर में स्थापित आधार सेंटर ,चिकित्सा शिविर का भी आमजन ने लाभ लिया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के वर्चुअल उद्बोधन को कुलसारी में हजारों लोगों के हुजूम ने सुना।

भूपालराम टम्टा ने गिनाए विकास कार्य

 

 

 

वहीं थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में इन तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्य भी गिनाए। शिविर में महिला मंगल दलों,स्कूली बच्चो,सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए ,साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे, आगामी 10 सालों के वित्तिय स्थिति की बनाई जाए योजना- CM धामी…. प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित

उत्तराखंड में चुनौतीपूर्ण है विकास से शहर और गांवों की तस्वीर संवारने की राह….बढ़ते शहर, निरंतर पलायन….क्या सफल हो पाएगी “भाजपा” ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *