नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल,हाईकोर्ट ने DM-SSP को किया तलब….पांच जिलों में निर्विरोध निर्वाचन, छह जिलों में मतदान जारी

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल

 

 

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पार्टी से जुड़े जिला पंचायत सदस्यों का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया। यह घटना मतदान के समय जिला पंचायत कार्यालय के पास हुई, जब कुछ सदस्य वोट डालने जा रहे थे। इस दौरान कथित रूप से कुछ लोगों ने उन्हें जबरन वाहन में बिठाकर ले जाया। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित अपहरण की झलक दिखाई दे रही है।

 

हाईकोर्ट का संज्ञान, DM और SSP तलब

 

 

मामला बढ़ता देख कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना चौहान और एसएसपी पी.एन. मीणा को शाम 4:30 बजे तक लापता बताए जा रहे सभी सदस्यों को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। साथ ही, हाईकोर्ट ने मतदान की समय सीमा बढ़ा दी है ताकि सभी सदस्य अपनी लोकतांत्रिक भूमिका निभा सकें।

 

पांच जिलों में निर्विरोध निर्वाचन, छह जिलों में मतदान जारी

 

 

उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग जिलों में मतदान जारी है, जो शाम 3 बजे तक चलेगा। वहीं, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर में निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। हालांकि ऊधमसिंह नगर का परिणाम कोर्ट के आदेश तक रोका गया है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

केंद्र सरकार का बड़ा ऑफर, 3000 रिचार्ज पर करें देहरादून-दिल्ली के 25 ट्रिप…..जानिए संपूर्ण खबर

देहरादून स्वतंत्रता दिवस: परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो-जोन, CM धामी करेंगे ध्वजारोहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *