राजधानी देहरादून में आजकल नशे के कारोबार ने भी तेजी पकड़ी है, बीते शुक्रवार को देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने सहसपुर की एक फैक्ट्री में छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री मालिक के पास फूड लाइसेंस है लेकिन इस लाइसेंस की आड़ में फैक्ट्री में अवैध रुप से दर्दनिवारक एलोपैथी दवाएं और सिरप बनाए जाते थे जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। पुलिस को छापेमारी में भारी मात्रा में ऐसी सिरप और दवाइयां बरामद हुई हैं और ये सभी दवाइयां उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद और पूरे उत्तराखंड में संचालित करी जाती थी।
पुलिस संबंधित मामले में ANTF देहरादून व औषधि विभाग की विजलेंस टीम को सम्मिलित कर फैक्ट्री पंहुची। जांच में दोषी पाए गए फैक्ट्री मालिक के ऊपर कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है , साथ ही दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है जबकि दो लोग अभी भी फरार हैं।
दो अन्य साथी हैं फरार
पुलिस द्वारा पुछताज में दो अन्य लोग ऋषभ जैन और कन्हैया लाल के नाम भी सामने आए हैं, जो कि सेलाकुई के रहने वाले हैं । पुलिस ने मौजूद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।