चंपावत में ब्लॉक प्रमुख की जंग हुई दिलचस्प
चंपावत जिले के लोहाघाट, पाटी व बाराकोट ब्लॉक में गुरुवार को मूसलाधार बारिश के बीच ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान चल रहा है। लोहाघाट ब्लॉक में रिटर्निंग ऑफिसर बिम्मी जोशी के दिशा निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न कराया गया सभी तक 34 क्षेत्र पंचायत सदस्यो के द्वारा मतदान किया जा चुका है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । लोहाघाट की रिटर्निंग ऑफिसर बिम्मी जोशी ने बताया मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। मतदान का परिणाम शाम 3:00 बजे के बाद घोषित किया जाएगा।वही बाराकोट में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 19 सदस्यो ने मतदान किया एक सदस्य रोड ब्लॉक में फसी
20 क्षेत्र पंचायत वाली बाराकोट प्रमुख की सीट पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी सीमा आर्य व सुनीता विश्वकर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कराया था ।मतदान आरओ, दीप्ति कीर्ति तिवारी की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न किया गया। एक सदस्य रोड ब्लॉक में फंसे होने के कारण नहीं पहुंच पाई है।सुरक्षा को लेकर पुलिस चाक चौबंद है।पाटी ब्लाक में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया। जबकि चंपावत ब्लॉक में भाजपा की अंचला बोहरा निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुन ली गई है।
