मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं का लोकार्पण
रिखणीखाल की वीर भूमि पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 102.82 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 11 विकास योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। समारोह का शुभारंभ विभागीय स्टॉलों के निरीक्षण एवं पहाड़ी परंपरागत गतिविधियों में सहभागिता के साथ हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने ओखली में धान कूटना, सिलबट्टे पर चटनी पीसना और मट्ठा बिलोना जैसी क्रियाओं में भाग लिया। स्थानीय उत्पादों की जानकारी लेते हुए उन्होंने पहाड़ी उत्पादों की बढ़ती मांग की सराहना की और स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रेरित किया। इससे पूर्व उन्होंने आर्मी बैंड की प्रस्तुति देखी और ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक रूप से श्रवण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के परिवारों के लिए बढ़ाई अनुग्रह राशि
रिखणीखाल शहीद स्मरण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत ने पारंपरिक गदा एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वीर नारियों, शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संबोधन में उन्होंने कहा कि यह समारोह सभी शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि देने का अवसर है और सरकार उनकी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख, अंतिम संस्कार हेतु सहायता राशि 10 हजार, तथा सरकारी सेवा में संयोजन की सुविधा बताते हुए अब तक 28 नियुक्तियाँ और 13 प्रक्रियाधीन आवेदनों का जिक्र किया। राज्य सरकार ने सैन्य परिवारों के लिए भूमि खरीद में 25 प्रतिशत छूट, वन रैंक वन पेंशन और अन्य सुविधाओं के साथ देहरादून में भव्य सैन्य धाम निर्माण जैसी योजनाएं भी शुरू की हैं। पौड़ी जनपद में कंडोलिया में 100 मीटर ऊंचा झंडा, पूर्व सीडीएस बिपिन रावत पार्क, चारधाम पैदल मार्ग और अन्य ऐतिहासिक विकास कार्यों के साथ राज्य सरकार ने लैंड जिहाद, धर्मांतरण, दंगा विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता समेत प्रमुख कानून बनाए हैं जिससे सुशासन को बढ़ावा मिला है।
रिखणीखाल को मिली विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मरण समारोह के दौरान रिखणीखाल में विकास की कई अहम घोषणाएं कीं, जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज का नाम श्री गुणानंद के नाम पर करना, दलमोटा से बल्ली तक सड़क मिलान, प्रेक्षागृह, अतिथि गृह और हैलीपैड का निर्माण, जयहरीखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, मंदाल नदी से पम्पिंग योजनाएं, पशु सेवा केंद्र, मोटर मार्ग और बाढ़ सुरक्षा कार्य शामिल हैं। साथ ही विभिन्न गांवों को जोड़ने और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा, पशुपालन एवं सड़क सुविधाएं बेहतर करने के लिए कई नई योजनाएं घोषित की गईं। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति और शहीदों के नाम पर मोटर मार्गों के नामकरण की भी घोषणा की, जिससे स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
