हरिद्वार मनसा देवी मंदिर की होगी मजिस्ट्रियल जांच
हरिद्वार मनसा देवी मंदिर हादसे में भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या 8 का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं शेष घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका चिकित्सीय उपचार जारी है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस घटना पर निरंतर अपनी नजर बनाए हुए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना पर सख्त रवैया अपनाते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मृतक के परिवारजनों और घायलों के परिवारवालों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है।
मुख्यनंत्री धामी ने किया मुआवजे का भी ऐलान
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुए बयान के अनुसार, उत्तराखंड सरकार मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को -2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट को घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने का आदेश दिया गया है और उन्हें तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं CMO ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जा रही है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

