अवैध अतिक्रमणउत्तराखंडचारधाम यात्रा 2025पर्यटनबड़ी खबरसामाजिकहरिद्वार
हरिद्वार में चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, व्यापारियों एवं वाहन स्वामियों से की अपील
चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल, आगामी बैसाखी स्नान पर्व व चार धाम यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
हरिद्वार में चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जो तैयारियां अभी शेष हैं उन्हें भी पूरी फुर्ती से दुरुस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल, आगामी बैसाखी स्नान पर्व व चार धाम यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। लिहाजा इस क्रम में सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में सिटी पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत विष्णु घाट, चमगादड़ टापू, रोड़ीबेलवाला व अन्य स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।व्यापारियों एवं वाहन स्वामियों से की अपील
दरअसल, सामान्य समय पर भी हरिद्वार पुलिस की नगर क्षेत्र के व्यापारियों और नगर वाहन स्वामियों से अपील रहती है कि आप अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करें और अपने प्राइवेट वाहनों को निर्धारित स्थान पर यथावत पार्क करें जिससे आप यातायात सुचारू रूप से चलाए जाने व व्यवस्था बनाए रखने में हरिद्वार पुलिस/प्रशासन का सहयोग कर सकें। वहीं आगामी अर्द्धकुंभ 2027 को लेकर भी पुलिस महकमे ने अपनी कमर को पूर्णत: कसा हुआ है, इसी क्रम में जब बीते दिनों पहले यातायात निदेशक आईजी एनएस नपलच्याल ने कुंभनगरी का भ्रमण कर नए पार्किंग स्थल का जायजा लिया था तो, उन्होंने दो टूक कहा था कि यातायात व्यवस्था को लेकर बिलकुल भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए और यातायात व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। तो वहीं इसी क्रम में SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी अर्द्धकुंभ 2027 को लेकर पुलिस प्रशासन की क्या-क्या तैयारियां रहेंगी इसे लेकर भी तैयारियों का एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)