हरिद्वार में UKSSSC परिक्षा ड्यूटी में लापरवाही
UKSSSC स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा मामले में कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी को लापरवाही का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। तिवारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार में परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच SIT को सौंपी है, जो हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में काम करेगी और एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
पारदर्शिता के लिए SIT जांच, एक माह में रिपोर्ट पेश करेगी
UKSSSC स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने जांच SIT को सौंपी है। मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित और परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित SIT हर पहलू की जांच कर एक माह में रिपोर्ट देगी। इस दौरान सेवानिवृत्त जज और SIT सदस्य सभी जिलों का दौरा करेंगे, जहां कोई भी व्यक्ति परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा कर सकेगा। जांच पूरी होने तक आयोग कोई नई कार्रवाई नहीं करेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे, साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त व्यवस्था की जाएगी।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
