हल्द्वानी के अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में निभाई अहम भूमिका, बने चर्चा का केंद्र

हल्द्वानी के अनंत जोशी का योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में अहम योगदान

 

हल्द्वानी के युवा कलाकार अनंत जोशी इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी में मुख्य भूमिका निभाई है। दिलचस्प बात यह है कि योगी आदित्यनाथ खुद भी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और उनकी कहानी को पर्दे पर जीवंत करने का जिम्मा अपने ही राज्य के बेटे अनंत जोशी ने बखूबी निभाया है। अनंत मूल रूप से अल्मोड़ा के हवालबाग क्षेत्र के रहने वाले हैं और 2008 से 2010 के दौरान हल्द्वानी के आम्रपाली कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके हैं। इन दिनों उनके माता-पिता नवरात्र और दिवाली मनाने हल्द्वानी आए हुए हैं जहां परिवार का स्थायी निवास भी है। उनकी मां ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनंत ने पीलिया जैसी स्वास्थ्य चुनौती का सामना किया था, फिर भी उन्होंने काम को रुकने नहीं दिया और पूरी मेहनत के साथ फिल्म पूरी की।

हल्द्वानी के अनंत जोशी का परिवार और परिचित हुए गर्वित

 

हल्द्वानी के अनंत जोशी आज अपनी एक्टिंग के दम पर चर्चाओं में हैं, लेकिन उनके पिता गोपाल दत्त जोशी बताते हैं कि अनंत को बचपन से ही अभिनय का शौक था और कॉलेज के दिनों में भी वे कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनंत नौकरी की तलाश में मुंबई गए और फिर गुरुग्राम पहुंचे, जहां उनका परिचय फिल्मी दुनिया के लोगों से हुआ। यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय से पहचान बनाई। हाल ही में परिवार के साथ फिल्म देखने गए उनके पिता और रिश्तेदारों ने अनंत के दमदार अभिनय की खूब तारीफ की। ताऊ जगदीश जोशी, चाचा विपिन जोशी, शंकर दत्त जोशी और भाई विनोद, योगेश व अनुज जोशी समेत घर के अन्य सदस्य उनके प्रदर्शन से बेहद गर्वित महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं, हल्द्वानी के पड़ोसी और परिचित भी अनंत की एक्टिंग देखकर खुशी जता रहे हैं और उनकी सफलता की सराहना कर रहे हैं।

 

मां की चिंता के बीच, पीलिया में भी पूरी की शूटिंग

 

हल्द्वानी के उभरते एक्टर अनंत जोशी ने अपनी लगन और संघर्ष से यह साबित कर दिया है कि सच्चा कलाकार परिस्थितियों से नहीं रुकता। उनकी मां मधु जोशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग से ठीक पहले अनंत को पीलिया हो गया था, जिससे वह बेहद चिंतित और घबराई हुई थीं। इसके बावजूद अनंत ने शूटिंग जारी रखी और इतना शानदार अभिनय किया कि उनकी तबीयत खराब होने का अंदाजा तक नहीं हो सका। अब उनकी मेहनत और सफलता से परिवार गर्व महसूस कर रहा है। अनंत जोशी का टीवी करियर जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट और कर्ण संगिनी जैसे सीरियल्स से शुरू हुआ। इसके अलावा उन्होंने गंदी बात, वर्जिन भास्कर और मामला लीगल है जैसी वेब सीरीज में दमदार भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाई। फिल्मों की बात करें तो कटहल, 12वीं फेल और ब्लैकआउट जैसी चर्चित फिल्मों में भी वह अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में मानसून चल पड़ा विदाई की ओर, लेकिन अभी बरसात का दौर जारी

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana

बिहार में बहार, अब महिलाओं को मिलेगा रोजगार, Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana से बदलेगी जिंदगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *