रूस और यूक्रेन में आज जंग का 13वां दिन है, अभी तक जंग किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है, वहीं उत्तराखंड के 15 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है जबकि अभी तक 240 लोगों की घर वापसी हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के कुल 286 छात्रों में से अब तक 240 की वतन वापसी हुई हैं। उत्तराखंड के 15 छात्र यूक्रेन के यूध्दग्रस्त इलाके में फंसे हुए हैं वहीं 31 छात्र यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में हैं।
यह भी पढ़े- सरकारी स्कूलों के अंदर खुले आम आदमी स्कूल हेल्थ क्लीनिक
यूक्रेन में चंपावत का एक, देहरादून के छह, नैनीताल व पौड़ी का एक-एक, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी के तीन-तीन छात्र फंसे हुए हैं। यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में अल्मोड़ा के दो, चंपावत का एक, देहरादून के चार, हरिद्वार का एक, नैनीताल के दो, पिथौरागढ़ का एक, टिहरी के तीन और ऊधमसिंह नगर के 17 छात्र फंसे हुए हैं। यूक्रेन के सीमावर्ती चेकोस्लोवाकिया में एक, हंगरी में चार, मास्को में एक, पोलेंड में 17, रोमानिया में चार, बर्लिन और रूस में एक-एक व जर्मनी में दो छात्र हैं।