1x Bet App Case : ऑनलाइन सट्टेबाजी 1x बेट ऐप मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में कई बड़े सितारों की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। जांच के दायरे में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा भी शामिल हैं।
हाल ही की कार्रवाई में ED ने कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की। इससे पहले इसी मामले में ED ने शिखर धवन की 4.55 करोड़ और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। अब तक इस जांच में कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कार्रवाई हो चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी किया था। इसके बाद नेहा शर्मा, उर्वशी रौतेला की मां और बांग्ला अभिनेता अंकुश हाज़रा की संपत्तियों को भी कुर्क कर दिया गया। इतना ही नहीं कुर्क की गई संपत्तियों में युवराज सिंह की 2.5 करोड़, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़, उर्वशी रौतेला की मां की 2.02 करोड़, सोनू सूद की लगभग 1 करोड़, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख और अंकुश हाज़रा की 47 लाख रुपये की संपत्तियां शामिल हैं।
जांच में पता चला कि ये संपत्तियां कथित तौर पर कुराकाओ में पंजीकृत अवैध सट्टेबाजी ऐप से हुई कमाई मानी गई हैं। जिसको लेकर ED ने पहले ही मामले से जुड़े संबंधित लोगों से कड़ाई से पूछताछ भी की थी।
हालांकि इस पूरे मामला पर कुछ जानकारों का कहना है कि यह मामला सिर्फ कुछ संपत्तियों की जब्ती नहीं है। यह एक बड़े नेटवर्क और अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों की गहरी जांच का हिस्सा है। अब सवाल तो यह उठता है कि क्या और भी बड़े नाम इस मामले में सामने आएंगे?
ऑनलाइन सट्टेबाजी 1x बेट ऐप मामले में ED की जांच अभी जारी है और अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगर मामले में और संपत्तियां जुड़ी पाई जाती हैं तो उन्हें भी जब्त कर लिया जाएगा। यह कार्रवाई सट्टेबाजी और धनशोधन के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और खुलासे हो सकते हैं। देशभर की जनता अब इस मामले की हर अपडेट पर नजर रखे हुए है, अब सवाल ये है कि अगला बड़ा खुलासा कब होगा और कौन सा बड़ा नाम अब सामने आएगा?
Read more:- Madhya Pradesh: सतना में 6 बच्चों में HIV पाए जाने पर NHRC सख्त, सभी राज्यों को नोटिस जारी

