उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने की कगार पर है, ऐसे में तमाम नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक सभी चुनावी शंखनाद के लिए रणनीति बनाने में लगे हुए है, साथ ही जनता के बीच पहुंचकर अपनी पकड़ बनाने की भी कोशिश कर रहे है। आगामी विधानसभा चुनाव की जल्दी को देख रैली और जनसभा संबोधन का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके तहत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी कॉलेज के मैदान में होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी जनसभा के लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया है, साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम दिग्गज नेता हल्द्वानी का दौरा कर जनसभा स्थल का जायजा ले रहे है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड और यूपी के बीच संपत्तियों को लेकर विवाद खत्म
पीएम की जनसभा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है, साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम किया गया है। डीआइजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए नैनीताल जिले के साथ कुमाऊं भर से भी 883 पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है। कुमाऊं के बाहर से 13 एसएसपी सहित 805 पुलिस कर्मियों की मांग पुलिस महानिरीक्षण से की गई है, वहीं पूरे प्रदेश से 2200 पुलिसकर्मी की सुरक्षा में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी, और सभी पुलिस कर्मी 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर ही ड्यूटी पर तैनात होंगे।
सिमरन बिंजोला