25 साल बाद वापस मिली वृद्वा को अपनी जमीन, जिलाधिकारी सविन बंसल ने कराई कब्जामुक्त

राजधानी देहरादून के वर्तमान जिलाधिकारी सविन बंसल अपने कार्यों और अपने एक्सन मोड को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं अब चाहे बात देहरादून शहर से कचरा निपटान की हो या फिर सुंदर दून,साक्षर दून के स्लोगन को चरितार्थ करने की , जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी मुद्दों को संजीदगी से लेते हुए राजधानी देहरादून को अच्छा बनाने में अपना अतुलनिय योगदान दिया है। इसी क्रम में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल का अवैध अतिक्रमित जमीन को कब्जामुक्त कराने के विषय में बीते बुधवार एक्सन मोड ऑन दिखाई दिया, दरअसल बुधवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में एक 97 वर्षीय वृद्धा की निजी भूमी पर अवैध कब्जे का मामला जिलाधिकारी सविन बसंल के संज्ञान में आया, जिसपर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सविन बसंल ने मामले की जांच के आदेश दिए। मामला कुछ इस प्रकार है कि गैस गोदाम के संचालक ने वृद्धा की जमीन को लीज पर लिया था, लेकिन लीज समाप्त होने के बावजूद इस भूमि पर कई वर्षों से गैस गोदाम का संचालन किया जा रहा था और गैस गोदाम की भूमी की असल मालिक अपनी ही भूमी पर से कब्जा हटवाने के लिए बीते 25 वर्षों से सरकारी कार्यालयों और कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे थे। बस फिर क्या था, जिलाधिकारी सविन बंसल ने ने जिला प्रशासन की टीम को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए. डीएम के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की टीम को मौके पर पहुंची 3 जनवरी को गैस गोदाम को सील करवा दिया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कराई कब्जामुक्त

 

 

 

असल मालिक होने के बावजूद भी 97 वर्षीय वृद्धा और उनकी 80 वर्षीय पुत्री अपनी जमीन को कब्जामुक्त करवाने के लिए पीछले 25 सालों से कचहरी के चक्कर काट रहे थे, लिहाजा संबंधित मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिला को उनकी भूमि पर अधिकार दिलाकर न्याय का उदाहरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुसार, एसडीएम कुमकुम जोशी ने जिला प्रशासन के सहयोग से एक त्वरित कार्रवाई की, जिससे 97 वर्षीय शारीरिक रूप से अक्षम महिला लीला देवी और उनकी 80 वर्षीय पुत्री नीना गुरूंग को न्याय मिला। इस कार्रवाई ने जिला प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ाया है। तो वहीं अपनी संपत्ति की चाबी प्राप्त करते हुए महिला ने जिलाधिकारी सविन बंसल, एसडीएम कुमकुम जोशी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं जिलाधिकारी ने अवैध रूप से चल रहे गैस गोदाम का लाइसेंस तुरंत निरस्त करने के निर्देश भी दिए।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

 

More From Author

विवाह से 3 दिन पहले मांगा लाखों का दहेज, असमर्थ रहा गरीब परिवार….खटखटाए प्रशासन के द्वार

जोरदार बार‍िश, पहाड़ों पर बर्फबारी…. उत्तराखंड के इन 7 जिलों में जारी हुआ ओलावृष्टि का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *