PKL 2022 का 43वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच 26-26 से टाई रहा। दोनों टीमों को मैच से एक-एक अंक मिला। मैच में ज्यादातर समय बढ़त बनाने वाली पुणे की टीम को उनके डिफेंडर्स ने काफी निराश किया। पुणे की टीम 27 अंकों के साथ दूसरे और हरियाणा स्टीलर्स 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। यह इस सीजन का चौथा टाई मुकाबला भी रहा।