यूपी के चंदौली में बीते दिन कि रात 10 बजे के आस-पास मिर्जापुर से बारात में शामिल होने गए लोगों कि कार नियंत्रण खोने कि वजह से पेड़ से टकराने के बाद नहर में पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक समेत तीन सगे भाइयों कि मृत्यु हो गई। दुर्घटना कि सूचना पर स्थीनय पुलिस के एसपी अंकुर अग्रवाल भी घटना स्थल पर पहुंचे।
बीते दिन कि शाम मिर्जापुर जिले के शेरवा गांव के निवासी 18 वर्षीय चालक सूक्खू यादव के साथ तीन सगे भाई 20 वर्षीय राम सागर, 19 वर्षीय बलिराम, 22 वर्षीय सागर कार से चकिया बारात में सम्मिलित होने गए थे। रात्रि के समय करीब 9 बजे बारात से घर लौटते समय बबुरी थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव के निकट कार के कानट्रोल खोने पर पेड़ से टकाराने के बाद नहर में गिर गई। इस दौरान चारों में से किसी को भी कार से बाहर निकलने का समय नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस जुटी सत्ता की वापसी में, पूर्व सीएम रावत लगे तैयारियों में
आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घटना स्थल के आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना कि खबर दी घटना स्थल पर कुछ ही समय में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर उपस्थित स्थानीय पुलिस नें चारों युवकों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चारों के शवों को हॉस्पिटल भेजकर आगे कि कार्रवाई में लग गई है।
अंजली सजवाण