HNN Shortsउत्तराखंड

65 वर्षीय जमुना प्रसाद त्रिवेदी ने घोगा माता की डोली को कंधे में उठाकर पूरे गांव में घूमा कर फूलदई त्यौहार परंपरा का किया निर्वाहन पढे पूरी खबर… 

  रिपोर्टर : हरीश चंद्र, ऊखीमठ-खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से जी हा आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाल उत्सव फूलदई त्यौहार रविवार को ग्राम पंचायत भींगी पलद्वाडी के पंचायती भवन के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।

जिस फुलारी महोत्सव में ग्राम भींगी, बिंद्यू, पिलखड़ी गेरी, क्यार्क, तांकिला, चौंड़ा गरावाली, नेहरा, कुंडियाला और सेमला के बच्चों और समस्त ग्रामीण माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गो ने यह बाल उत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

इस बाल उत्सव में तुंगेश्वर महादेव के महाराज श्री श्री श्री गिरी जी महराज और उथिड भोलेश्वर से महाराज भी उत्सव में मौजूद थे जो कि उन्होंने बिभिन्न गांव से आये छोटे छोटे नौनिहालों को फूलदई त्यौहार परंपरा को जीवित रखने की बात की साथ ही नौनिहालों को बधाई व‌‌‌ शुभकामनाएं दी

   वहीं फुलदेई उत्सव में हिमालय ग्रामीण संस्था के संस्थापक डाक्टर कैलाश पुष्पवान ने समस्त ग्रामवासियों व बिभिन्न गांव से आये छोटे छोटे नौनिहालों को इस फूलदई त्यौहार की बहुत बहुत बधाई व‌‌‌ शुभकामनाएं दी सबसे बड़ी बात तो यह रही कि फूलदई त्यौहार में गांव के बुजुर्ग 65 वर्षीय जमुना प्रसाद त्रिवेदी ने घोगा माता की डोली को कंधे में उठाकर पूरे गांव में घूमा कर इस परंपरा का निर्वाहन किया जिसमें गांव की माताएं और बहनें भी 65 वर्षीय जमुना प्रसाद त्रिवेदी का साथ दिया वही फूलदई उत्सव को सफल बनाने में संपूर्ण ग्राम पंचायत भींगी पलद्वाडी का सम्पूर्ण सहयोग किया गया इस मौके पर नरेंद्र सिंह रावत

उपाध्यक्ष (पंचकेदार होटल होमस्टे एसोसिएशन उखीमठ अनुसूया रावत

सह सचिव (पंचकेदार होटल होमस्टे एसोसिएशन उखीमठ)

विशेष सहयोग योगेंद्र रावत (मीडिया सलाहकार पंचकेदार होटल होमस्टे एसोसिएशन उखीमठ), दिलबर सिंह बिष्ट, बिरेंद्र नेगी,पंकज नेगी, संजय रावत, कैलाश विष्ट , विकास विष्ट कुलदीप रावत विजय सिंह रावत , राजेंद्र नेगी, वीरेन्द्र रावत , विनोद रावत, सतेंद्र रावत, नरेंद्र नेगी ( गुडडू), सतीश त्रिवेदी , अशोक त्रिवेदी, मुकेश त्रिवेदी, जगमोहन रावत चौंडा, रोशन त्रिवेदी

विशेष सहयोग: समस्त कीर्तन मंडली भींगी, पल्दवाडी, गेहरी पिलखोड़ी, नेहर कुंडलिया, चौंडा गरवाली, तनकिला क्यार्क , सेमला आदि.. गांव के व्यक्तियों व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button