देशभर में आज 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है वहीं उत्तराखंड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने परेड ग्राउंड में ध्वाजारोहण किया साथ ही परेड की सलामी भी ली।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सेना, आइटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट किया वहीं दूसरी ओर आइटीबीपी के जवान हिमवीरों ने उत्तराखंड के 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित औली में शून्य से 20 डिग्री से नीचे सेल्सियस तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बीते दिन विभिन्न कारागारों में सजा काट रहे 175 कैदियों को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इस कड़ी में आज 175 कैदियों को रिहा किया गया, इनमें 9 महिलाएं भी शामिल है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस दूसरी सूची आते ही कई दावेदारों में हुआ असंतोष उत्पन्न
राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब इतनी ज्यादा संख्या में कैदियों की रिहा किया गया। 175 कैदियों में से सात कैदी 40 वर्ष से अधिक समय से विभिन्न कारागार में सजा काट रहे थे, वहीं 26 कैदी 30 वर्षों से अधिक समय से सजा काट रहे थे। जिन कैदियों को रिहा गया है कि उनमें 27 कैदी संपूर्णानंद शिविर जेल, सितारगंज, केंद्रीय कारागार ऊधमसिंह से 52 कैदी, जिला कारागार हरिद्वार से 63, जिला कारागार पौड़ी से एक, जिला कारागार चमोली से भी एक कैदी शामिल है।
सिमरन बिंजोला