गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी सपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें उन सभी को याद करना है जिनकी वजह से हमारा देश आजाद हुआ है बड़ी संख्या में लोगों ने कुर्बानियां दी हैं तब देश को आजादी मिली है इस अवसर पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूदी रहे।
यह भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भरा नामांकन पत्र
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सोचना पड़ेगा कि जो नकारात्मक लोग हमारे देश को आगे नहीं ले जाना चाहते है समाज को बांट कर वोट मांग रहे हैं उनके खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा इसलिए हम आज के दिन संकल्प लें कि जिस संविधान ने इस महान गणतत्रं की स्थापना की उसे हर हाल में बचाएंगे उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग नकारात्मक सोच के हैं वो समाज को दूसरी दिशा देना चाहते हैं हम समाजवादी लोगों ने समय समय ऐसी ताकतों का मुकाबला किया है। नेताजी ने ऐसे समय पर भारतीय जनता पार्टी को हटाया जिस समय कोई उन्हें हराने की सोच भी नहीं सकता था।
आरती राणा