79वें स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

79वें स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी

 

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देहरादून के परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी व राज्य के विकास में बलिदान देने वालों का ऋण हम हमेशा महसूस करते रहेंगे और उनके आदर्शों पर चलते हुए उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

 

 

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आज़ादी और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के धराली सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वालों को नमन करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और आश्वासन दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी है और अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उत्तराखंड में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण तेजी से जारी है तथा राज्य सरकार आगामी 25 वर्षों की विकास योजनाओं पर कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प दोहराया।

भाजपा कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

 

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस विशेष मौके पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और सभी ने तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए राष्ट्रहित और सेवा का संकल्प लिया।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

देहरादून स्वतंत्रता दिवस: परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो-जोन, CM धामी करेंगे ध्वजारोहण

चमोली में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, प्रभातफेरी और ध्वजारोहण से गूंजा जनपद…, विभिन्न स्थानों पर किया गया ध्वजारोहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *