पटना: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2022 घोषित कर दिया है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88% प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रामायणी राय, पटेल हाई स्कूल औरंगाबाद 487 नंबर 97% टॉप किय है। जो छात्र 2022 बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक परिणाम घोषित किया। इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहे। बिहार बोर्ड ने लगातार चौथे साल इंटरमीडिए और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए इतिहास रचा है। टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-विद्युत कटौती से बेहाल हुई जनता
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 में कुल 4,24,597 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 5,10,411 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन में और 3,47,637 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में मैट्रिक परीक्षा पास की है। कुल 8 छात्रों ने रैंक 1 से रैंक 5 हासिल की है। जबकि 39 छात्रों ने रैंक 06 से 10 हासिल की। टॉप 10 की सूची में कुल 47 छात्र हैं।
Bihar Board 10th Toppers List: इन छात्रों ने टॉप की मैट्रिक परीक्षा
रैंक 1 – रामायणी राय – 487 अंक –
रैंक 2 – सानिया कुमारी – 486 अंक
रैंक 2 – विवेक कुमार ठाकुर – 486 अंक