बॉलीवुड फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के बाद एक बार फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ऋषिकेश के गंगा तट पर शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, शूटिंग से मिले ब्रेक के दौरान उन्होंने गीता भवन और स्वर्ग आश्रम के बीच चलने वाली नाव में बैठकर अपने पुराने दिनों को याद किया. बता दें कि डॉन फिल्म का मशहूर गाना ‘छोरा गंगा किनारे वाला ’ उनकी मूल पहचान भी है, क्योंकि इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ बच्चन का गंगा से लगाव बचपन से रहा है।
ऋषिकेश में 47 साल पहले ‘गंगा की सौगंध’ फिल्म की शूटिंग हुई थी और इस फिल्म ने अमिताभ को सिल्वर स्क्रीन पर एक नई पहचान दी थी. इस फिल्म के कारण लक्ष्मण झूला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था, यही नहीं, यहां का विश्व प्रसिद्ध मंदिर फिल्म के आखिर में नजर आया था, वहीं, एक लंबे अर्से बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- केंद्र सरकार ने बढ़ाई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि
अमिताभ बच्चन टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं। आनंदा होटल वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए अलग पहचान रखता है। देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां रुकती हैं। ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है, 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन यहां आए हैं।